जयपुर: जल संसाधन विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. मानसून के साथ ही प्रदेश के कई बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई. फ्लड कंट्रोल सेल ने बारिश का आंकड़ा जारी किया.
कोटा संभाग के बांधों में पानी की आवक होने लगी है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में आए पानी की स्थिति सामने आई है. कोटा के राजगढ़ बांध में 22MM पानी आया. झालावाड़ के छापी बांध में 16MM पानी की आवक हुई.
#Jaipur: जल संसाधन विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 26, 2024
मानसून के साथ ही प्रदेश के कई बांधों में पानी की आवक शुरू, फ्लड कंट्रोल सेल ने किया बारिश का आंकड़ा जारी, कोटा...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ @SureshRawatIN pic.twitter.com/qC059leHIF
झालावाड़ के गागरीन बांध में 15MM पानी की आवक हुई. झालावाड़ के रायपुर बांध में 7MM पानी आया. झालावाड़ के परवन बांध में 5MM पानी आया. बारां के शेरगढ़ बांध में 2MM पानी आया. कोटा बैराज में 5.40MM पानी आया. नौनेरा बैराज में 3MM पानी आया.