SMS के रेजिडेंट्स की "हठताल" रूपी हड़ताल का 15वां दिन, मरीजों की दिक्कतें भूल कार्य बहिष्कार कर रहे रेजिडेंट्स

SMS के रेजिडेंट्स की "हठताल" रूपी हड़ताल का 15वां दिन, मरीजों की दिक्कतें भूल कार्य बहिष्कार कर रहे रेजिडेंट्स

जयपुर: SMS के रेजिडेंट्स की हठताल रूपी हड़ताल का 15वां दिन है. एक पखवाड़े से मरीजों की दिक्कतें भूल रेजिडेंट्स कार्य बहिष्कार कर रहे है. हड़ताल के चलते OPD, IPD से लेकर इमरजेंसी में मरीजों का दर्द बढ़ रहा है.

हालांकि, चिकित्सा विभाग से वैकल्पिक व्यवस्थाओं के लिए SMS 50 डॉक्टर्स भेजे हैं. लेकिन मरीजों के दबाव को देखते हुए ये वैकल्पिक व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हुई है. इस बीच राजमेस के 18 मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट्स ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है.

कल रात 8 बजे से राजमेश के रेजिडेंट इलेक्टिव सेवाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. अगले 24 घंटों में मांगे नहीं माने जाने पर अल्टीमेटम दिया है. आज रात 8 बजे से इमरजेंसी सेवाओं का भी बहिष्कार का ऐलान किया है.