दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब; फ्लाइट्स नहीं हो पा रही लैंड, एक के बाद एक फ्लाइट हो रही जयपुर डायवर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब; फ्लाइट्स नहीं हो पा रही लैंड, एक के बाद एक फ्लाइट हो रही जयपुर डायवर्ट

जयपुर : अब दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब हो गया है. फ्लाइट्स लैंड नहीं हो पा रही है. एक के बाद एक फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हो रही हैं. 3 इंटरनेशनल और 2 घरेलू फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है. 

लीपजिंग जर्मनी से दिल्ली यूरोपियन एयर टांसपोर्ट की फ्लाइट QY-546 है. इंडिगो की सिलीगुड़ी से दिल्ली फ्लाइट 6E-609, एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट AI-2902, एहतियाद एयरवेज की आबुधाबी से दिल्ली की फ्लाइट EY-216, इंडिगो की ढाका से दिल्ली की फ्लाइट 6E-1104 डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. 

 

सभी फ्लाइट्स की जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग हुई. अब एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में सभी विमान खड़े है.  दिल्ली ATC से परमिशन मिलने के बाद फ्लाइट्स दिल्ली रवाना होंगी. 

Advertisement