राजस्थान में एक्टिव वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से तापमान में मामूली गिरावट, कल कई जगह हुई हल्की से मध्यम बारिश

राजस्थान में एक्टिव वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से तापमान में मामूली गिरावट, कल कई जगह हुई हल्की से मध्यम बारिश

जयपुर : राजस्थान में एक्टिव वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से तापमान में मामूली गिरावट आई है. सिस्टम के प्रभाव से कल कई जगह हुई हल्की से मध्यम बारिश  हुई. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, जैसलमेर, चूरू में दोपहर बाद घने बादल छाए.

वहीं चूरू और जैसलमेर में कई जगह हवाओं के बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई. पूर्वी जिलों में कल मौसम साफ रहा, जयपुर, अलवर, सीकर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में दिन में धूप रहने से गर्मी रही.

आज भी शेखावटी के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ से आज राज्य में उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भी बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया.