जयपुर हिट एंड रन केस का आरोपी निकला कांग्रेस नेता, जिला कांग्रेस कमेटी ने आरोपी उस्मान खान को किया बर्खास्त 

जयपुर: कांग्रेस नेता के तेज रफ्तार कार से लोगों को कुचलने की घटना से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आरोपी उस्मान खान को बर्खास्त किया. हादसे के बाद उस्मान खान की जिला उपाध्यक्ष पद से छुट्टी की. इस मामले में जिला अध्यक्ष RR तिवाड़ी, जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देंगे. मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखेंगे.

आपको बता दें कि सोमवार रात राजधानी जयपुर में तेज कार सवार ने 9 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई. बाकी घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है. यह हादसा नाहरगढ़ रोड पर हुआ, जब कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी और लोगों को कुचलते हुए भागी. पुलिस ने शराब के नशे में ड्राइवर उस्मान खान (62) को गिरफ्तार किया. घटना के बाद गुस्साए लोग नाहरगढ़ रोड पर जाम लगाकर प्रशासन से मुआवजे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जयपुर में नाहरगढ़ रोड पर सड़क हादसे के प्रकरण को लेकर बोले एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि चालक नशे में था,मेडिकल करवा लिया गया है. साथ ही गाड़ी को भी डिटेन कर लिया है. प्रकरण में अब तक दो FIR दर्ज हो चुकी है. धरने पर मौजूद लोग 1 करोड़ मुआवजा,सरकारी नौकरी मांग कर रहे. आपको बता दें कि जयपुर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें SMS हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अस्पताल में एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

ये हादसा नाहरगढ़ रोड पर रात करीब 9:30 बजे हुआ जब क्रेटा कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी और करीब 7 किलोमीटर दौड़ते हुए नाहरगढ़ इलाके में संतोषी माता मंदिर के पास लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर घायलों को मदद करने के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. कार का पीछा कर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर, उस्मान खान (62) को गिरफ्तार किया, जो शराब के नशे में था.हादसे के बाद गुस्साए लोग नाहरगढ़ रोड पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वे प्रशासन से मौके पर आकर वार्ता करने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement