जयपुर: लोकसभा चुनाव सिर पर है और कांग्रेस संगठन में अभी भी कईं पद खाली पड़े हैं.जिलों से लेकर कईं बूथ कार्यकारिणी का गठन अभी तक नहीं हुआ है.वहीं तीन साल से भंग पड़े प्रकोष्ठ और विभागों भी अभी तक गठित नहीं हुए है.प्रदेश महिला कांग्रेस की स्टेट और जिला कार्यकारिणी भी भंग पड़ी है.लोकसभा चुनाव में अब चंद वक्त और बचा है, लेकिन कांग्रेस संगठन अब भी पूरी तरह से खड़ा नजर नहीं आ रहा.जिला,ब्लॉक और बूथ कार्यकारिणी अब भी अधूरी है.महिला कांग्रेस कार्यकारिणी पिछले दो माह से भंग पड़ी है और 3 साल से भंग प्रकोष्ठ और विभागों का कोई अता पता नहीं है.
जानिए, किन कार्यकारिणियों का गठन शेष:
-41 जिला कार्यकारिणी में से अभी 35 जिलों में कार्यकारिणी बनी
-शेष 6 जिलों मेें कार्यकारिणी गठन नहीं हुआ
-400 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में से 375 ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन हुआ
-25 कार्याकारिणी का गठन बाकी
-2 हजार 200 बूथ कमेटियों में से 2100 कमेटियां बनी
-100 बूथ कमेटियों का गठन शेष
-राजस्थान महिला कांग्रेस कार्यकारिणी भंग
-जिलों में जिलाध्यक्ष भी हटाए गए
-3 साल से भंग पड़े है प्रकोष्ठ और विभाग
ताज्जुब की बात है कि महिला कांग्रेस को छोड़कर बाकी संगठन के पद विधानसभा चुनाव से पहले ही खाली पड़े है.उनके गठन के बिना ही चुनाव भी हो गए.खाली पदों के चलते कमजोर बूथ मैनेजमेंट औऱ पार्टी के पक्ष में माहौल नहीं बनाने जैसा खमियाजा भुगतना पड़ा.अगर चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करते हुए कार्यकारिणी में लिया जाता तो यकीनन सियासी फायदा होता.प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कईं बार रिमाइंडर दिया जा चुका है लेकिन अभी तक खाली पद नहीं भरे गए.जाहिर सी बात है कि अधूरे संगठन के चलते पार्टी गतिविधियां भी प्रभावित हो रही है.
अब लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने जल्द खाली पड़े पदों को भरने का दावा किया है, लेकिन संगठन में लंबे समय से खाली पड़े पद पार्टी की चुनावी रणनीति पर सवालिया निशान खड़े करता है, जबकी भाजपा में चुनाव कमेटियां,बूथ कमेटी औऱ पन्ना प्रमुख का गठन कभी का हो चुका है.जबकी कांग्रेस चुनावी जंग में उतरने से पहले अभी अपनी सेना तैयार करने से जूझ रही है.
...दिनेश डांगी फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर