जयपुरः जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव के बाद इसका शिलान्यास किया जाएगा. दूसरे चरण में कोरिडोर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. जिसको लेकर राज्य सरकार की मंशा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही इसका शिलान्यास करें.
मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मोदी जी भारी बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्हीं के हाथों से जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा. यह चरण ज्वॉइंट वेंचर मॉडल पर केन्द्र व राज्य की भागीदारी से होगा. पहले चरण को लेकर केन्द्र सरकार फिलहाल ज्वॉइंट वेंचर मॉडल पर सहमत नहीं है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मेट्रो के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा. दूसरे चरण में कोरिडोर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा. तब तक दूसरे चरण की DPR को अपग्रेड भी कर लिया जाएगा.