जयपुर: गंग नहर से राजस्थान के हिस्से के पानी में बीती रात इजाफा दिखाई दिया है. पंजाब से अब राजस्थान को 1500 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. राजस्थान को पहले पंजाब से 1100 क्यूसेक पानी दिया जा रहा था.
पंजाब में मौसम खराब होने के चलते 1500 क्यूसेक पानी मिल रहा है. मौसम साफ होते ही राजस्थान को 1600 क्यूसेक पानी मिलने लगेगा. WRD की माने तो पिछले साल भी राजस्थान को 1500 क्यूसेक पानी मिला था.
#Jaipur: गंग नहर से जुड़ी बड़ी अपडेट
— First India News (@1stIndiaNews) June 22, 2024
गंग नहर से राजस्थान के हिस्से के पानी में बीती रात दिखाई दिया इजाफा, पंजाब से अब दिया जा रहा राजस्थान...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/n657yTBmMi