यूएस टैरिफ पर रोक का भारतीय बाजार पर असर, भारत में आज तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की बढ़त

यूएस टैरिफ पर रोक का भारतीय बाजार पर असर, भारत में आज तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली: अमेरिकी सरकार द्वारा कुछ अहम टैरिफ (शुल्क) पर अस्थायी रोक लगाने के फैसले का असर वैश्विक बाजारों के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी स्पष्ट रूप से देखा गया. शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबार की शुरुआत में करीब 1100 अंकों की बढ़त के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 477 अंकों की उछाल के साथ खुला, जिससे निवेशकों के बीच उत्साह का माहौल बन गया.

वैश्विक फैसलों का स्थानीय असर:
अमेरिका द्वारा चीन समेत कुछ अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ को टालने का निर्णय अंतरराष्ट्रीय व्यापार में राहत की भावना लेकर आया है. इससे निवेशकों को यह भरोसा मिला है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता कम हो सकती है. भारत जैसे उभरते बाजारों में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर में देखी गई. इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में 3% से 5% तक की बढ़त दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी कुछ समय के लिए बनी रह सकती है, खासकर अगर अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति होती है और वैश्विक बाजार स्थिर रहते हैं.

Advertisement