जयपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट पब्लिकेशन होगा. SIR में 5.46 करोड़ वोटर्स में से 40 लाख से अधिक वोटर्स के नाम कटे है. दो जगह नाम,पलायन,पता बदलने,मृत्यु होने की स्थिति में नाम काटे गये है. 10 लाख से अधिक वोटर्स को 2002 से पहले के दस्तावेज एकत्र माह में प्रस्तुत करने होंगे.
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इनके नाम भी काटे जाएंगे. जयपुर जिले में सर्वाधिक 7 लाख के करीब नाम हटेंगे. विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में सर्वाधिक 68 हजार, सांगानेर में 63 हजार, विद्याधर नगर 57 हजार, बगरू में करीब 48 हजार, सिविल लाइंस में 52 हजार, आदर्श नगर 47 हजार, मालवीय नगर 34 हजार, किशनपोल में 29 हजार, हवा महल में 39 हजार और आमेर में 19 हजार नाम काटे गये है. 15 जनवरी तक मतदाता सूची पर मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकेंगे है.