जयपुरः भजनलाल शर्मा सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया. बजट में सरकार ने पुलिस से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएँ की है.किसी भी सरकार के लिए प्रदेश में अपराध स्योर क़ानून व्यवस्था को बनाये रखना बड़ी चुनौती है. सरकार के गठन के बार से ही CM भजनलाल शर्मा का फ़ोकस भी इसी पर सबसे अधिक है. सरकार के पहले बजट में भी इसकी छाप देखने को मिली है. पुलिस को मजबुत और सशक्त बनाने के लिए कई बड़ी घोषणाएँ की गई हैं.
पुलिस में 5500 पदों के लिए भर्ती का एलान किया गया है वहीं जयपुर आयुक्तालय में सिक्योरिटी पुलिस फ़ोर्स के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर में आये दिन कई महत्वपूर्ण आयोजन होते हैं जिनमे पुलिस बल की ज़रूरत होती है. बजट में बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कालिका यूनिट्स के गठन का भी एलान किया है.
पुलिस में होगी 5 हज़ार 500 पदों के लिए नई भर्ती
जयपुर कमिश्नरेट में सिक्योरिटी पुलिस फ़ोर्स के लिए होगी अलग व्यवस्था
बच्चियों और महिलाओं के साथ अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए 500 कालिका यूनिट्स का होगा गठन
प्रथम वर्ष में इस बार 250 कालिका यूनिट्स का होगा गठन
यातायात की समस्या को ख़त्म करने पर सरकार का फ़ोकस
जयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों में होगा फ़ोकस
एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरीय शहरों में भी किया जाएगा काम
1500 ट्रैफ़िक वालंटियर कराये जाएँगे उपलब्ध
1 जुलाई से लागू नये आपराधिक क़ानूनों पर सरकार का फ़ोकस
नये आपराधिक क़ानूनों को सही से लागू करने के लिए 50 करोड़ के IT उपकरणों की होगी ख़रीद
फ़ोरेंसिक सिस्टम को मज़बूत करने के लिए कोटा, बीकानेर और भरतपुर प्रयोगशालाओं में खुलेंगे रसायन खंड
राज्य सरकार के पहले बजट में पुलिस बल को आधुनिक तरीक़े से मज़बूत करने पर फ़ोकस किया गया है. सरकार ने पुलिस को एफ़िसियेंट और इफ़ेक्टिव बनाने के लिए 100 करोड़ की राशि का वित्तीय प्रावधान किया हैं. यह राशि संचार व्यवस्था, तकनीकी उपकरण, और हथियारों की ख़रीद पर खर्च होगी, बजट में जेल बंदियों की लिविंग कंडीशन में सुधार, स्किल अपग्रेडेशन के लिए 25 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कई नये थाने खोलने, कई चौकियों को थानों में क्रमोन्नत करने का एलान किया गया है.
पुलिस से जुड़ी घोषणाओं में सरकार ने पुलिस को बदलते समय में आधुनिक तरीक़े से मज़बूत बनाने पर ज़ोर दिया है. सरकार की कोशिश है कि आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस एफ़िसियेंट और इफ़ेक्टिव बने. आने वाले दिनों में पुलिस में यह बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है