ब्यावर में कार पलटने से हुआ गंभीर हादसा, एक मासूम तथा दंपति की हुई मौत

ब्यावर में कार पलटने से हुआ गंभीर हादसा, एक मासूम तथा दंपति की हुई मौत

अजमेरः ब्यावर में कार पलटने से गंभीर हादसा हुआ है. हादसे में कार सवार एक मासूम तथा दंपति की मौत हो गई. वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को उपचार के लिए AKH में भर्ती कराया गया है. गंभीर घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद 4 लोगों को अजमेर रैफर किया गया. 

वहीं 5 लोगों का उपचार AKH के ट्रोमा वार्ड में जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी कार सवार लोग दर्शन के नाडोल माता लिए जा रहे थे. इस दौरान अचानक कार पलट गई और सड़क हादसा हो गया. 

घटना की सूचना के बाद जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अब जवाजा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जवाजा थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव के समीप की ये घटना है जिसमें सवार एक मासूम तथा दंपति की मौत हुई है. 

Advertisement