जयपुर : भजनलाल सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. अब पेंशनर्स 30 हजार के बजाय 50 हजार सालाना तक की दवाई ले सकेंगे. पूर्व में पेंशनर्स की 30 हजार की सीमा थी.
लेकिन साल होने से पहले ही कुछ माह में ही 30 हजार तक की दवाई ले ली जाती थी. और तब लिमिट बढ़वानी पड़ती थी. इस समस्या से सरकार ने राहत दी है. 50 हजार तक की लिमिट का वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
#Jaipur: भजनलाल सरकार ने दी पेंशनर्स को बड़ी राहत
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2024
अब 30 हजार के बजाय 50 हजार सालाना तक की ले सकेंगे दवाई, पूर्व में पेंशनर्स की थी 30 हजार की सीमा, लेकिन साल...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/YXn0EKfmWJ