कोटा: कोटा में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. चेचट तहसीलदार के लिए रिश्वत लेते हुए ईमित्र संचालक को ट्रैप किया गया है. एसीबी की टीम ने हरीश मंडोत को 5 हजार की घूस लेते पकड़ा है.
मिली जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्री करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. जिसकी जानकारी एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. एएसपी विजय स्वर्णकार की टीम ने कार्रवाई का अंजाम दिया
#Kota: एसीबी की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
चेचट तहसीलदार के लिए रिश्वत लेते हुए ईमित्र संचालक ट्रैप, एसीबी ने हरीश मंडोत को 5 हजार की घूस लेते पकड़ा, रजिस्ट्री करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, एएसपी विजय स्वर्णकार की टीम ने दिया कार्रवाई का अंजाम#RajasthanWithFirstIndia #ACB @navinsharmabki