नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक्शन मोड़ में आ गई है. पार्टी चुनावी तैयारियों को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा बुधवार कोर कमेटी की बैठक आयोजित होने जा रही है. बैठक दिल्ली में आयोजित होगी. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में बैठक होगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कोर कमेटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे. जहां लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. मिशन-25 को लेकर भी पार्टी गहन रूप से मंथन करेगी. कि आखिर किस प्रकार से इन 25 सीटों पर जीत हासिल की जाए.
वहीं इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची पर चर्चा हो सकती है. सभी के फीड़बैक के साथ नामों पर मंथन किया जाएगा. इसके बाद पार्टी मार्च के पहले पखवाड़े में पहली सूची जारी कर सकती है.