ब्यूरोक्रेसी की फिर एक बार होगी 360 डिग्री परख, विभिन्न बिंदुओं पर किया जाएगा विचार

जयपुरः प्रभारी सचिवों के दौरों के बाद ब्यूरोक्रेसी की फिर एक बार 360 डिग्री परख होगी. मुख्य सचिव सुधांश पंत इस बार रविवार के अवकाश के दिन सुबह 11 बजे ब्यूरोक्रेसी की बैठक लेंगे. इसमें ब्यूरोक्रेसी के अलग-अलग मापदंडों को लेकर फिर समीक्षा होगी जिसमें अधिकारियों की तमाम पहलुओं को लेकर परख की जाएगी. मुख्य सचिव सुधांश पंत फिर एक बार ब्यूरोक्रेसी की बड़ी बैठक लेंगे. प्रभारी सचिवों के दौरों के बाद होने से यह इसी मायने में अहम बैठक मानी जा रही है. 

क्या रहेंगे विचार के बिंदु ?

बजट घोषणा क्रियान्वयन को लेकर सीएम के दिये निर्देशों को लेकर होगा विचार

7,8 अगस्त को प्रभारी सचिवों द्वारा किये गए निरीक्षणों का लिया जाएगा फीडबैक. 

PM के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों,पुराने और अप्रचलित कानूनों को लेकर सीएम के निर्देशों,कोर्ट केसेज के बारे में सीएम के निर्देशों की कितनी अनुपालना हुई,इसे लेकर होगी समीक्षा. 

नियमों, प्रक्रियाओं और आवेदन फॉर्म को आसान बनाने,भर्ती प्रक्रिया,सीएम द्वारा दिये निर्देशों की स्थिति की करेंगे समीक्षा. 

DPC बैठको की समीक्षा,बजट घोषणा क्रियान्वयन,विभागीय सचिवों के स्तर पर बजट घोषणा की होगी समीक्षा

7 अगस्त को हरियाली तीज पर हुएराजस्थान में 1 करोड़ पौधरोपण को लेकर होगी चर्चा

वनीकरण/ वृक्षारोपण के संबंध में विस्तृत कार्य योजना को लेकर होगा विचार. 

मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रगति की विभागवार जानकारी ली जाएगी. 

जिला प्रभारी सचिवों के निरिक्षण दौरे रात्रि विश्राम जनसुनवाई की स्थिति

 21 जुलाई से 5 अगस्त तक विभागों की लंबित और निस्तारित ई पत्रावलियों, ई डाक की स्थिति 

राज्य में निवेश और  इज ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थिति की समीक्षा होगी

 की परफॉर्मेंस इंडेक्स के अप्रैल और मई के परिणाम

संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद के निस्तारण की होगी समीक्षा

सुलभ व त्वरित जन सामान्य सेवाओं के संबंध में नवाचार या पहल को लेकर होगा विचार

विधानसभा प्रश्नों की विभाग वार स्थिति की समीक्षा, ध्यान आकर्षण विशेष उल्लेख की स्थिति पर होगी चर्चा

त्रैमासिक ऑडिट कमेटी बैठकों की सूचना,1 जनवरी 2024 से अब तक होने वाली विभागों की प्री लिटिगेशन समिति की बैठकों की सूचना को लेकर होगा विचार

 

साथ ही अभियोजन स्वीकृति के लंबित प्रकरणों की अपडेट स्थिति को लेकर होगा विचार. मुख्य सचिव इस बैठक में प्रभारी सचिवों के निरीक्षणों को लेकर रिपोर्ट लेकर निर्देश देंगे तो वहीं अप्रचलित कानूनों की समीक्षा करके इस बारे में भी निर्देश दिए जाएंगे.