सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसा जाएगा गाय का दूध, अतिरिक्त निदेशक माध्य. शिक्षा ने जारी किए आदेश

जयपुर: शिक्षा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में अब सरकारी स्कूलों में पाउडर वाले दूध की जगह गौमाता का दूध मिलेगा. सभी सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को गाय का दूध ही परोसा जाएगा. जिसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इसके साथ ही स्कूलों में स्वच्छता अभियान और शौचालयों में नियमित साफ सफाई रखने को लेकर अतिरिक्त निदेशक माध्य. शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया था. इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीलीटर दूध तथा कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध होता था. लेकिन अब पाउडर दूध कि जगह बच्चों को गौमाता का दूध पिलाया जाएगा.

बाल गोपाल योजना के तहत मिड-डे मील से जुड़े जिले के प्राइमरी विद्यालय, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों पर राज्य सरकार की ओर से दूध उपलब्ध करवाया जाता है.