जयपुर: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने विभागों में अभियोजन स्वीकृति और 16 सीसी,17 सीसी के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का ब्योरा मांगा. इसके तहत उन्होंने पेंडेंसी कम करने की दिशा में तेजी से काम करने के निर्देश दिए. रविवार को अवकाश के दिन सचिवालय में पंत की अध्यक्षता में हुई सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग-SOM में उन्होंने प्रभारी सचिवों के जिलों में दौरे के दौरान औचक निरीक्षणों,रात्रि विश्राम और बैठकों की जानकारी लेते हुए जिलों के अभाव अभियोगों और जनसमस्याओं को दूर करने को लेकर मॉनिटरिंग तेज करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उदयपुर दौरे से लौटने के बाद रविवार के अवकाश के दिन सचिवालय में सीनियर ऑफिसर्स बैठक ली.
इसमें इन मुद्दों के बारे में निर्देश दिए
- बजट घोषणा क्रियान्वयन को लेकर सीएम के दिये निर्देशों की अनुपालना में कितना हुआ क्रियान्वयन, इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा.
- ए,बी,सी श्रेणी की बजट घोषणाओं के वर्गीकरण अनुसार हर विभाग से ब्योरा मांगा कि कितना काम हुआ,कितना काम बाकी है और क्रियान्वयन के लिए क्या किया जाना जरूरी है ?
- 7,8 अगस्त को प्रभारी सचिवों द्वारा किये गए निरीक्षणों का लिया गया फीडबैक.
- इसमें खास तौर पर इस पर फोकस रहा कि किस प्रभारी सचिव ने कितने औचक निरीक्षण औऱ रात्रि विश्राम करके जनसमस्या समाधान के कदम उठाए.
- PM के प्रस्तावित दौरे को लेकर संबंधित विभागों के साथ अन्य विभागों का समुचित तालमेल हो, इसके बारे में निर्देश दिए.
- नौ से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट है जिसमें पीएम मोदी आएंगे. निवेश में सभी विभागों की सहभागिता हो,इसका ध्यान रखने के सीएस ने दिए निर्देश.
- नियमों, प्रक्रियाओं और आवेदन फॉर्म को आसान बनाने को लेकर हर विभाग क्या कदम उठा रहा है,इसे लेकर निर्देश भी दिए और जानकारी भी ली.
- भर्ती प्रक्रिया,सीएम द्वारा दिये निर्देशों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेंडिंग भर्तियों की तमाम प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश.
- DPC बैठको की समीक्षा करते हुए नियमित पदोन्नति में रुकावट न आए,इसे लेकर दिए निर्देश.
बजट घोषणा क्रियान्वयन की समीक्षा की
- विभागीय सचिवों के स्तर पर बजट घोषणा की नियमित समीक्षा करने को लेकर दिए निर्देश.
- 7 अगस्त को हरियाली तीज पर हुएराजस्थान में 1 करोड़ पौधरोपण की सफलता पर बधाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा वनीकरण और पौधरोपण करने के दिए निर्देश.
- मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रगति की विभागवार जानकारी ली.
- विभागीय अधिकारियों से अपने अधीन ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों,कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराकर ट्रेनिंग का लाभ लेने के लिए दिए निर्देश.
- जिला प्रभारी सचिवों के निरीक्षण. दौरे और रात्रि विश्राम जनसुनवाई की स्थिति जानकर मौके पर जनसुनवाई करके समाधान के दिए निर्देश.
- साथ ही शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कहा.
- 21 जुलाई से 5 अगस्त तक विभागों की लंबित और निस्तारित ई पत्रावलियों, ई डाक की स्थिति.
- राज्य में निवेश और इज ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थिति की समीक्षा की.
- परफॉर्मेंस इंडेक्स के अप्रैल और मई के परिणाम को लेकर चर्चा की और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.
- संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की पूरी संतुष्टि का लक्ष्य पूरा किया जाए.
- सुलभ व त्वरित जन सामान्य सेवाओं के संबंध में नवाचार या पहल को लेकर विचार करते हुए विभागों और सेक्शन्स के स्तर पर इन्हें प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश.
- विधानसभा प्रश्नों की विभाग वार स्थिति की समीक्षा, ध्यान आकर्षण विशेष उल्लेख की स्थिति पर चर्चा करते हुए पेंडेंसी समाप्त करने के लिए दिए निर्देश.
- त्रैमासिक ऑडिट कमेटी बैठकों की सूचना,1 जनवरी 2024 से अब तक होने वाली विभागों की प्री लिटिगेशन समिति की बैठकों की सूचना को लेकर हुआ विचार.
- साथ ही अभियोजन स्वीकृति के लंबित प्रकरणों की अपडेट स्थिति को लेकर विचार करने के साथ 16 सीसी और 17 सीसी के प्रकरणों का ब्योरा मांगा और पेंडेंसी समाप्ति के दिए निर्देश.
- हर घर तिरंगा 15 अगस्त तक जारी रहेगा जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता बढ़ाने के दिए निर्देश.
मुख्य सचिव ने हर विभाग में अप्रचलित कानूनों और नियमों को समाप्ति के लिए जरूरी प्रक्रिया करने के निर्देश दिए.