दीया कुमारी ने बजट में पर्यटन सेक्टर को दिल खोलकर दी सौगातें, यूनेस्को विश्व धरोहर जयपुर के परकोटा क्षेत्र एवं स्मारकों के लिए बनेगा प्लान

जयपुरः प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान खनन सेक्टर के बाद सबसे अधिक है. अब सरकार पर्यटन को एसजीडीपी में 25 फीसदी तक ले जाने को तैयार है. आज उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट में पर्यटन सेक्टर को दिल खोलकर सौगातें दी. 

बजट में पर्यटन पर खास फोकस
पर्यटन विकास को गति देने के लिए नवीन पर्यटन नीति 
राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन की घोषणा
Rajasthan Tourism Infrastructure and Capacity Building Fund की घोषणा
RTICF के माध्यम से पांच वर्ष में होंगे 5 हजार करोड़ के कार्य  
हैरिटेज पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, इको टूरिज्म
एडवेंचर टूरिज्म का होगा इस कोष से विकास 
प्रदेश की Branding तथा पर्यटकों की सुविधा सम्बन्धी कार्य हाथ में लिये जायेंगे  
RTICF के अंतर्गत 2 वर्षों में 200 करोड़ के विकास कार्य
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर एवं पुष्कर 
सहित 20 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्य 
यूनेस्को विश्व धरोहर जयपुर के परकोटा क्षेत्र एवं स्मारकों के लिए बनेगा प्लान
Jaipur Walled City Heritage Development Plan होगा तैयार
इस पर 100 करोड़ रुपये के कार्य हाथ में लिए जाने प्रस्तावित 
इस क्षेत्र की विरासत को बनाये रखने के लिए आवश्यक Bylaws भी अधिसूचित होंगे
Lesser Known Tourism Sites रामगढ़ क्रेटर साइट-बारां
सांभर झील क्षेत्र-जयपुर एवं झामरकोटड़ा व जावर-उदयपुर को करेंगे विकसित 
विकसित करने पर लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान
खाभा फोर्ट परिसर जैसलमेर में Fossil Park एवं Open Rocks Museum बनाये जाने प्रस्तावित 
Meetings, Incentives, Conferences, Exhibitions Tourism 
MICE टूरिज्म के लिए दिल्ली के भारत मण्डपम् की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मण्डपम् 
झालाना लेपर्ड रिजर्व, जवाई-पाली को इको टूरिज्म सर्किट के तौर पर करेंगे विकसित
इको टूरिज्म सर्किट का भाग बनाने से पर्यटकों को विभिन्न Flora-Fauna से परिचित होने का  मिलेगा अवसर
साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों का विकास भी संभव होगा
सांभर झील, खींचन Conservation Reserve, शेरगढ़ अभयारण्य, मनसा माता 
बस्सी अभयारण्य को Eco-Tourism Sites के रूप में विकसित किया जायेगा
सरिस्का, रणथंभौर में ई व्हीकल पर बजट में घोषणा
श्रद्धालुओं और वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम घोषणा
प्रथम चरण में सरिस्का स्थित पांडूपोल और रणथम्भौर में त्रिनेत्र गणेश जी शामिल
इनके लिए EV based Transport System शुरू किया जायेगा
अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटू श्याम जी क्षेत्र का विकास 
मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ रुपये राशि का प्रावधान 
लोक कलाकारों को प्रोत्साहन
रवीन्द्र रंगमंच, जवाहर कला केन्द्र-जयपुर, लोक कला मण्डल-उदयपुर 
विभिन्न कला- संगीत-साहित्य-भाषा अकादमियों का उन्नयन 
लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय कर किया जायेगा
राज्य अभिलेखागार-बीकानेर में स्थित लगभग 40 करोड़ Historical Scripts का चरणबद्ध digitization 

बजट 2024 की घोषणा में पर्यटन सेक्टर को अनेक सौगातो से नवाजा गया है.मुख्य रूप से पर्यटन बोर्ड की स्थापना जो एक  महत्वपूर्ण कदम है. राजस्थान सरकार एवं पर्यटन सेक्टर से जुड़े हुए व्यवसाइयों  के बीच समन्वय आसान होगा.  5000 करोड़. हेरीटेज टूरिज्म, रिलिजन टूरिज्म,ग्रामीण टूरिज्म,  इको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म एवं वेडिंग  ब्रांडिंग के लिए खर्च होंगे, जो एक ऐतिहासिक कदम है. जयपुर एयरपोर्ट को 50 लाख से 70 लाख तक की कैपेसिटी तक एक्सटेंड  किया जाएगा देश एवं विदेश के पर्यटकों की संख्या जयपुर वह राजस्थान में निश्चित रूप से बढ़ेगी. इसके साथ-साथ  उदयपुर, झालावाड़, गंगानगर, भीलवाड़ा  कोटा एयरपोर्ट  एवं एयर स्ट्रिप को डेवलप करने का काम किया जाएगा. 

निश्चित रूप से इन सभी सेक्टर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. दिल्ली के बाद भारत  में दूसरा  मंडपम  राजस्थान में बनेगा, जिससे यहां पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम एवं कॉन्फ्रेंस होंगे  जिससे पर्यटक सेक्टर के लिए नए आयाम पैदा होंगे. सबसे महत्वपूर्ण  पर्यटन नीति 2024 की घोषणा होगी जिसमें अनेक ऐसी मांग जो पर्यटन सेक्टर द्वारा लगातार की जा रही थी उनका समावेश किया जाएगा. फायर एनओसी के लिए 15 मीटर तक के  भावनो की फायर एनओसी प्राप्त करने के लिए वर्तमान में निर्धारित ₹50 प्रति वर्ग मीटर को घटकर ₹15 प्रति वर्ग मीटर 5 वर्ष के लिए करना होटल  व्यवसाईयों को फायर noc  प्राप्त करने में निश्चित रूप से फायदा होगा.