जयपुरः जयपुरः डबल इंजन से सरिस्का की फिजा बदलेगी. सरिस्का टाइगर रिजर्व से जुड़े 3 प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव वन विभाग ने केंद्रीय वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग को भेजे है. एलिवेटेड रोड, सुरंग और रोप वे के प्रस्ताव भेजे गए है. जिसमें नटनी का बाड़ा से थानागाजी थैंक यू बोर्ड तक 23 किमी लंबा एलिवेटेड रोड है इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार हो चुकी है.
पांडुपोल से सिलीबेरी बांध तक और भर्तृहरि से पांडुपोल तक टनल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. सिली बेरी से पांडुपोल तक रोपवे का भी प्रस्ताव है. श्रीपांडुपोल हनुमान जी के श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ई-बस और 5 सीटर ई-व्हीकल्स के संचालन पर विचार किया जाएगा. खास बात ये है कि अब देश और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अलवर से ही है. ऐसे में सरिस्का से संबंधित प्रोजेक्ट शीघ्र मंजूर होने और उन पर काम शुरू होने की उम्मीद है.