जयपुर: जयपुर से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED ने कार्रवाई करते हुए पदमचंद जैन व महेश मित्तल के सहयोगी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया है.
ED ने पीयूष जैन को गिरफ्तार कर 4 दिन का रिमांड हासिल कि है. पीयूष जैन पर अधिकारियों को काम निकलवाने के लिए रिश्वत देने के आरोप हैं. पदमचंद जैन व महेश मित्तल कि फर्मों से संबंधित कार्यों के लिए जैन सक्रिय था.
बता दें कि जल जीवन मिशन योजना के भ्रष्टाचार मामले में ED ने 70 ठिकानों पर छापे मारे. अब तक ED 11.03 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है. इसमें 6.50 करोड़ का सोना-चांदी बताया जा रहा है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की विस्तृत जांच जारी है.
#Jaipur: जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में ED की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) March 1, 2024
पदमचंद जैन व महेश मित्तल का सहयोगी पीयूष जैन गिरफ्तार, ED ने पीयूष जैन को गिरफ्तार कर हासिल किया 4 दिन का रिमांड, पीयूष जैन पर है...#RajasthanWithFirstIndia @dir_ed @kotharivimal19 pic.twitter.com/MY78IoePZs