जयपुर : राजस्थान के 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 2 दिन मानसून सक्रिय रहेगा. ज्यादातर भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. आगामी 48 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में भी मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर से व पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी होगी.
जल संसाधन विभाग ने बांधों की स्थिति का जारी किया आंकड़ा
वहीं जल संसाधन विभाग ने बांधों की स्थिति का आंकड़ा जारी किया है. कोटा बैराज में 97.58 प्रतिशत पानी, राणा प्रताप सागर में 91.64 प्रतिशत पानी, माही बजाज सागर में 93.52 प्रतिशत पानी मौजूद है. टोंक के बीसलपुर बांध में 100.00 प्रतिशत पानी मौजूद है.
दौसा के मोरेल बांध में 100.00 प्रतिशत पानी, धौलपुर के पार्वती बांध में 99.78 प्रतिशत पानी, बूंदी के गुढ़ा बांध में 100.00 प्रतिशत पानी, पाली के जवाई बांध में 42.15 प्रतिशत पानी, भीलवाड़ा के मेजा बांध में मात्र 35.55 प्रतिशत पानी मौजूद है.
डूंगरपुर के सोम कमला अंबा में 86.22 प्रतिशत पानी, राजसमंद बांध में 55.84 प्रतिशत पानी, सलूंबर के जयसमंद में 50.75 प्रतिशत पानी, प्रतापगढ़ के जाखम बांध में 75.65 प्रतिशत पानी मौजूद है.