नई दिल्ली: मप्र के पन्ना जिले में हीरों से कई लोगों की किस्मत बदल रही है. पन्ना जिला कार्यालय से हीरे की खदान का प्रमाण पत्र मिलता है. सालाना 200 रु. जमा कराने पर हीरा खुदाई का प्रमाण पत्र मिलता है. जिसमें 12 सितंबर को स्वामीदीन को 32 कैरट 80 सेंट का हीरा मिला.
अब इस हीरे की मोटी कीमत स्वामीदीन को मिल सकती है. इस हीरे की नीलामी से स्वामीदीन को 1.5 करोड़ रु. मिल सकते हैं. अहिरगुवा निवासी आदिवासी चुनुवादा गौड़ का परिवार भी मालामाल हुआ है. उनको मिले 19 कैरट 22 सेंट के हीरे की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पन्ना कलेक्टर के मुताबिक जनवरी से अब तक 19 हीरे मिले है. 19 नग हीरों की कुल कीमत 124 कैरट बताई जाती है. पन्ना में देश के 90% से ज्यादा 2.89 करोड़ कैरट के हीरों के भंडार है. पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से कई लोगों की किस्मत बदल रही है.