जयपुरः गृह विभाग ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदकों का ऐलान किया है. 4 IPS समेत 40 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक मिलेगा. IPS मालिनी अग्रवाल, प्रफुल्ल कुमार, प्रीति चंद्रा, और राशि डोगरा को सराहनीय सेवा पदक मिलेगा.
ASP महेंद्र कुमार भगत, ASP सैयद मुस्तफा अली, आदर्श चौधरी, हिमांशु शर्मा और चंचल मिश्रा को CM सराहनीय पदक मिलेगा.
पहली बार प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक मिलेगा. अशोक गहलोत ने यह व्यवस्था शुरू की थी लेकिन पिछली सरकार में एलान नहीं हो पाया था.