Jaipur News: छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ के बीच बम होने की सूचना निकली झूठी, पुलिस के सर्च ऑपरेशन में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

Jaipur News: छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ के बीच बम होने की सूचना निकली झूठी, पुलिस के सर्च ऑपरेशन में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

जयपुर: छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ के बीच बम होने की सूचना झूठी निकली है. अज्ञात ने पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी सूचना दी. पुलिस के सर्च ऑपरेशन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

इस प्रकरण में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शुरुआती सर्च में बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. केवल भय फैलाने के लिए अज्ञात ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया था. ऐसे में अब पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से अज्ञात की तलाश कर रही है. जिस नंबर से फोन आया था उसका आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि एक अज्ञात ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी थी की छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ के बीच बम है. जिसके बाद सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड दस्ता मौके पर पहुंच गया. मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन वहां कोई बम या कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है.