प्रदेश में खरीफ 2024-25 मृदा नमूनों के लक्ष्य जारी, इस बार लिए जाएंगे 3 लाख 53 हजार मृदा नमूने

प्रदेश में खरीफ 2024-25 मृदा नमूनों के लक्ष्य जारी, इस बार लिए जाएंगे 3 लाख 53 हजार मृदा नमूने

जयपुर: प्रदेश में खरीफ 2024-25 मृदा नमूनों के लक्ष्य जारी किए गए हैं. प्रदेश में इस बार 3 लाख 53 हजार मृदा नमूने लिए जाएंगे. कृषि पर्यवेक्षकों को 15 जून तक लक्ष्य पूरा करना होगा.

30 जून तक किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे. जयपुर में मृदा परीक्षण का लक्ष्य सबसे ज्यादा रखा गया है. जयपुर से जुड़े चाकसू व शाहपुरा में 17 हजार मृदा परीक्षण होंगे. 

दौसा में 16 हजार और हनुमानगढ़ में 15 हजार मृदा नमूनों का लक्ष्य है. मुख्य पौषक तत्व और शुष्क पौषक तत्वों की जांच होगी.