नेपाल में बड़ा हादसा; भूस्खलन से त्रिशूली नदी में बही दो बसें, 60 यात्री डूबे, रेस्क्यू जारी

नेपाल में बड़ा हादसा; भूस्खलन से त्रिशूली नदी में बही दो बसें, 60 यात्री डूबे, रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली: नेपाल में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां भूस्खलन से यात्रियों से भरी दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं. यह हादसा मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर हुआ है. बस में करीब 63 यात्री सवार थे. जिनमें से 60 यात्री डूबे जाने की खबर सामने आ रही है.

बचाव दल फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और लापता वाहनों और यात्रियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे पर दुख जताते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से करीब 5 दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट है.

देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं' मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं.