जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कई जोन उपायुक्त के बदले जोन, आयुक्त रुक्मणि रियाड ने जारी किए आदेश

जयपुरः जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कई जोन उपायुक्त के जोन बदले गए है. मनोज कुमार वर्मा को मुरलीपुरा जोन की जिम्मेदारी दी गई है. रजनी मधिवाल को पशु प्रबंधन शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. कविता चौधरी को मानसरोवर जोन की जिम्मेदारी मिली है. 

इसके अलावा रेखा मीणा को जगतपुरा जोन की जिम्मेदारी दी गई है. संतराम मक्कड़ को कच्ची बस्ती, NULM की जिम्मेदारी दी गई है. संदीप दाधीच को सचिव, बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जिसको लेकर आयुक्त रुक्मणि रियाड ने आदेश जारी किए है.