बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम से प्रदेश में मानसून 'एक्टिव', 16 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम से प्रदेश में मानसून 'एक्टिव', 16 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

जयपुरः बंगाल की खाड़ी में बने नए लो-प्रेशर सिस्टम से प्रदेश में मानसून 'एक्टिव' हो गया है. ऐसे में अगले चार-पांच दिन राजस्थान में मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है. उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों मं भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है. 

प्रदेश के 16 जिलों में आज भी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. पाली जिले में आज छुट्टी के दिन सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश से कालीसिंध और चंबल का जलस्तर बढ़ा है. 

कोटा बैराज के 6 गेट और कालीसिंध बांध का एक गेट खोलकर जल निकासी की गई है. पिछले 24 घंटे में कानावास में 88 एमएम, चेचट में 78, रामगंजमंडी में 52, झालावाड़ के पचपहाड़ में 92, डग में 75, पिरावा में 56, दौसा के लालसोट में 48, बूंदी में 40, बारां के अंता में 44, भीलवाड़ा शहर में 44, कोटड़ी में 42, स.माधोपुर में 45 MM बारिश हुई है. मानसून सीजन में अब तक सामान्य 194.3 एमएम से 2 फीसदी कम औसत बारिश हुई है.