जयपुर: राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज पर आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 131 शहरों में स्वच्छ वायु अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा पर हमने भी शुरुआत की थी. हमने प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए हैं.
मैं संजय शर्मा जी को धन्यवाद देना चाहूंगा. उनके सहयोग से यह 7 करोड़ पौधे लगाने का अभियान सफल हुआ है. धरती मां हमें सब कुछ देती है, हम भी तो कुछ देना सीखें. प्रकृति के साथ की जा रही छेड़छाड़ पर हमें विचार करना चाहिए. हमारे घर में बालक फुल एसी चला कर कंबल ओढ़ कर सोता है. क्या एसी प्रदूषण नहीं करता है.
इससे हमारा शरीर भी खराब होता है. यह छोटी-छोटी बातें बड़ी काम की है. अगर कोई प्रदूषण कर रहा है तो उसे टोकना चाहिए. स्वच्छ वायु का मतलब हमारी प्रकृति से जुड़ा हुआ है. स्वच्छ वायु हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. व्यक्ति जब मकान बनाते हैं तो उसमें अच्छा पैसा लगता है. मकान के सामने वाली सड़क किसकी है.
घर में से निकलने वाला सारा गंदा पानी और कचरा सड़क पर आता है. छोटी-छोटी बातें बड़ी काम की बातें हैं. इस अवसर पर छोटी-छोटी बातों को समझना जरूरी है. हमारे वृक्ष हमको कुछ ना कुछ हमेशा देते हैं. हमें वायु प्रदूषण पर तत्काल प्रभाव से साझा प्रयास करने की जरूरत है. 46 कंटीन्यूअस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किए गए हैं. वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1000 इलेक्ट्रिक मशीन शुरू की जाएगी.
इससे पहले मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अभी हमने 78वां वन महोत्सव मनाया है. पिछले 77 वन महोत्सव और 78 वें वन महोत्सव में काफी अंतर है. 78वें वर्ष के वन महोत्सव के अंतर्गत बहुत पौधे लगाए हैं. सभी ने इस वन महोत्सव में बहुत पौधे लगाए हैं. जिओ टैगिंग भी करवाई गई है. मुख्यमंत्री जी ने यह कार्यक्रम 3 वर्ष के लिए रखा है. पहली बार वन महोत्सव में नीम, पीपल और वट वृक्ष के बहुत सारे पौधे लगाए गए हैं. पिछले 77 वर्ष में इतने पौधे कभी नहीं लगाए गए.
बता दें कि स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के तहत 3 श्रेणियां में 9 शहरों को अवॉर्ड दिया गया है. पहला अवॉर्ड सूरत, दूसरा जबलपुर, तीसरा अवॉर्ड दिया आगरा को दिया गया है.द्वितीय श्रेणी में फिरोजाबाद शहर को प्रथम अवॉर्ड दिया गया है. महाराष्ट्र के अमरावती शहर को दूसरा अवॉर्ड दिया गया है. द्वितीय श्रेणी में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर को तीसरा अवॉर्ड दिया गया है. तृतीय श्रेणी में प्रथम अवॉर्ड रायबरेली शहर, द्वितीय अवॉर्ड आंध्र के नलगोंडा शहर, तृतीय श्रेणी में तीसरा अवॉर्ड हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ शहर को दिया गया है.