पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू से किया सम्मानित, बोले- दोनों देशों के संबंध हर दिशा में मजबूत

नई दिल्लीः पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान उन्हें आज रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. मोदी को ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू' से सम्मानित किया. इसके बाद मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि रूस के सर्वोच्च ऑवर्ड से सम्मानित करने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है. यह भारत और रूस की सदियों पुरानी गहरी मित्रता और आपसी विश्वास का सम्मान है. ये सम्मान पूरे भारतवर्ष का है.

पिछले करीब 2.5 दशकों में आपके नेतृत्व में भारत-रूस संबंध हर दिशा में मजबूत हुए है. और हर बार नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की जो नींव आपने रखी थी. वह समय के साथ और मजबूत हुई है. पीपल-टू-पार्टनरशिप पर आधारित हमारा आपसी सहयोग लोगों के बेहतर भविष्य की आशा और गारंटी बन रहा है. 

मोदी ने आगे कहा कि आज के वैश्विक माहौल के संदर्भ में भारत और रूस की साझेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. हम दोनों विश्वास रखते ​​है कि वैश्विक स्थिरता और शांति के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए. मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हम मिलकर इसी दिशा में काम करते रहेंगे.