कोटपूतलीः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने प्रचार को तेज करने में लग गई है. और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी 2 अप्रैल को कोटपूतली में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी सुबह 10 बजे कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे. जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित तमाम भाजपा नेता मौज़ूद रहेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन की ओर से मोदी तैयारियां पूरी कर ली गई है.