जयपुरः राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट- 2024 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज MoU हुए. प्रदेश का प्रमुख आधार शिक्षा होता है. शिक्षा में भले निवेश थोड़ा हो,लेकिन उसका महत्व बड़ा होता. एजुकेशन का आधार बनाने के लिए MoU महत्वपूर्ण है.
राइजिंग राजस्थान में प्री समिट में का योगदान रहेगा. सरकार अभी तक 18 लाख करोड़ के MoU निवेश के लिए कर चुकी है. ये MoU धरातल पर उतरने चाहिए. छोटे MoU जल्द धरातल पर उतरते है. एक एजेंसी से सर्वे करवाया है. आने वाले समय में क्या आवश्यकता है. दूसरे देशों का सर्वे करवाने की जरूरत है. वहां की जरूरत पर युवाओं को मौका मिलेगा. जापान में 15 हजार युवाओं को रोजगार का MoU हुआ. भाषाई ज्ञान के लिए यूनिवर्सिटी खोलने वाले है.
सरकार ने प्रथम वर्ष में ही नए विश्वविद्यालय खोलेः
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार ने प्रथम वर्ष में ही नए विश्वविद्यालय खोले है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल अवधारणा के तहत विभाग काम कर रहा है. पीएम मोदी की विकसित भारत की अवधारणा पर राइजिंग राजस्थान किया जा रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच के साथ यह समिट आयोजित हो रहा है.
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से भविष्य की नींव रखी जाती है. शिक्षा विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सात करोड़ पौधे लगाए है. एक साथ एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार किया. समय से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों में पुस्तकों का वितरण कर दिया. मां की गोद से सीधे बच्चे स्कूल में आते है. ऐसे में शिक्षा विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है. कि किताबी ज्ञान के अलावा संस्कारवान बेहतर शिक्षा दी जाए.