जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई. कल सदन में बिजली को लेकर चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बहस सार्थक हो. दोनों दल तैयारी करके आएं. 16वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्य की पेयजल स्थिति पर विचार हुआ. विधायक अशोक कोठारी ने मांग की. भीलवाड़ा की नई आबादी में पेयजल इंतजाम करने की बात कही. कोठारी ने चम्बल भीलवाड़ा योजना से मिली राहत के लिए आभार जताया. विधानसभा में राज्य की पेयजल स्थिति पर विचार के दौरान शोरगुल हुआ.
निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि पिछली सरकार में भ्रष्टाचार हुआ. विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू किया. हंगामे के बीच ही विधायक कृपलानी ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं और डिमांड उठाई. विधायक विद्याधर चौधरी ने कहा कि जल जीवन योजना गलत बनाई. अफसरों ने जो कहा वो योजना में कर दिया गया. ऐसी योजना है बारात लेकर चल पड़े. दूल्हा लेकर चल पड़े, मगर दुल्हन का पता नहीं. वैसे ही पानी नहीं है और जल जीवन मिशन चलाने चल पड़े.
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राज्य की सत्ता में थी.तब इनके सुझाव कहां थे. तब तो कांग्रेस के लोगों में केंद्र से आए पैसो में भी घोटाले किए. कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जिसने पानी में गड़बड़ किया,वो सदन में दिख रहा है क्या? उसे टिकट भी नहीं मिला. चर्चा के दौरान सरकारी सिस्टम पर भी प्रहार करते हुए कहा कि ठेकेदार ही तय करता है कौन इंजीनियर कहां लगेंगे?
घनश्याम मेहर ने कहा कि ERCP की योजना मुझे तो नहीं लगता है इस सरकार में लागू हो पाएगी. वहीं पूर्वी राजस्थान का हाल बेहाल है. म्हाडा में तो जल संकट गहरा गया है.ERCP की योजना कई सालों से केवल कागजों में चल रही. राज्य में पेयजल की स्थितियों पर विचार हुआ. विधानसभा में पेयजल पर चर्चा हुई. बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि टैंकर माफिया पर लगाम की आवश्यकता है. लोगों का पानी ही लोगों को बेच रहे. पिछली सरकार में शेरगढ़ में जब भी टैंकर माफिया पकड़ा जाता था, तो पुलिस के पास फोन चला जाता था. जलदाय विभाग के कर्मचारी ही टैंकर माफिया को पनपाते हैं. कमीशन बाजी का खेल बंद होना चाहिए लोगों को राहत मिले.