राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश, आज भी अलर्ट जारी, एंट्री के 7 दिन में श्रीगंगानगर को छोड़ सभी जिलों में छाया मानसून

राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश, आज भी अलर्ट जारी, एंट्री के 7 दिन में श्रीगंगानगर को छोड़ सभी जिलों में छाया मानसून

जयपुरः मानसून के मंगल प्रवेश के बाद अब बारिश का दौर शुरू हो गया है. मानसून की एंट्री के साथ ही सोमवार को हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के अलावा चूरू, बीकानेर के कुछ इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई. और अब राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश होगी. आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

आज और कल हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बार जुलाई में सामान्य से अधिक बरसात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के जुलाई के पूर्वानुमान में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. 

राजस्थान में मानसून एंट्री के 7 दिन में श्रीगंगानगर को छोड़ सभी जिलों में छा गया है. कल हनुमानगढ़, बीकानेर के कुछ हिस्सों में मानसून ने प्रवेश किया है. मानसून की एंट्री के साथ ही हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के अलावा चूरू, बीकानेर के कुछ इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई. जबकि भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में अनुमान से कम बारिश हुई.