जयपुर : रणथंभौर मंदिर मार्ग पर चट्टानी पत्थरों की बरसात देखने को मिल रही है. भारी बारिश से देर रात भी कई जगह चट्टान टूटकर नीचे गिरी हैं. प्रवेश द्वारा से आगे मिश्र दर्रे और गोमुखी के आसपास चट्टानी पत्थरों का ढेर लगा हुआ है.
भारी बरसात से पूरे मंदिर मार्ग पर पानी की भी जोरदार आवक हुई है. जिसके चलते मंदिर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. FD अनूप केआर और DCF डॉ.रामानंद भाकर ने मोर्चा संभाल रखा है.
नियमित मॉनिटरिंग और बाढ़ से उपजे हालातों में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. टाइगर पार्क में सभी तालाब और नाले उफान पर चल रहे हैं.
#Jaipur: रणथंभौर मंदिर मार्ग पर चट्टानी पत्थरों की बरसात !
— First India News (@1stIndiaNews) September 13, 2024
भारी बारिश से देर रात भी कई जगह चट्टान टूटकर नीचे गिरी, प्रवेश द्वारा से आगे मिश्र दर्रे और गोमुखी के आसपास चट्टानी पत्थरों का...#RajasthanWithFirstIndia @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/Axsk23tGPQ