जयपुरः राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आगाज हुआ है. पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज अहम दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी का अभिनंदन किया. राजस्थान की भाजपा सरकार को शानदार आयोजन के लिए बधाई है. दुनिया का हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत उत्साहित है.
भारत ने विकास किया हर क्षेत्र में नजर आता है. भारत 10 साल में 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था में आ गया है. 10 साल में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को डबल किया है. भारत में डेमोक्रेसी फल-फूल रही है. अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. हमारी युवा शक्ति अच्छे से काम कर रही है. भारत में युवाओं का सबसे ज्यादा स्किल्ड युवा वर्ग होगा. बीते दशक में भारत की युवा शक्ति ने नया आयाम जोड़ा है. भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन में रिकॉर्ड बन रहा है. डेमोग्राफी डिजिटल डाटा यानी थ्री डी.
राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्यः
आने वाले अनेक सालों तक भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. आज भारत अपनी ताकत अन्य देशों को दिखा रहा है. मेरा हमेशा से विश्वास रहा है, राज्य के विकास से देश का विकास. जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी. राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है और राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है.
चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थानः
राजस्थान के लोग ईमानदार और कठिन परिश्रमी है. राष्ट्र प्रथम की भावना और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की भावना है. आज हमारी सरकार विकास भी विरासत पर चल रही है. राजस्थान राइजिंग तो है ही और रिलायबल भी है. चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है. बहुत कम समय में भजनलाल और उनकी टीम ने शानदार काम किया है. कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ भजनलाल का काम प्रशंसनीय है. क्राइम और करप्शन को खत्म करने में सरकार तत्परता दिखा रही है.
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य शामिलः
उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार-व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स मौजूद है. उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के साथ कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम सहित देश के कई उद्योगपति मंच साझा करेंगे. इन्वेस्टमेंट समिट उद्घाटन सत्र में जापान के राजदूत केइची ओएनओ भी मौजूद है.
विनिर्माण में बदलाव पर होगी चर्चाः
सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक हॉल A में उद्घाटन सत्र चलेगा. दोपहर 1:15 बजे से 2:30 बजे तक अतिथियों का लंच होगा. दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक कंट्री सेशन आयोजित होगा. 5 अलग-अलग हॉल में सेशन आयोजित होंगे. हॉल C में समावेशी समाज को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी. हॉल D में उद्योग 4.0 के साथ विनिर्माण में बदलाव पर चर्चा होगी. हॉल E में क्षेत्रीय जल सुरक्षा पर प्रौद्योगिकी और गर्वनेंस द्वारा चर्चा हॉल F में जापान के साथ कंट्री सेशन होगा. हॉल G में मलेशिया के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा. शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक अलग-अलग विषयों और कंट्री सेशन का आयोजन होगा. हॉल C में एक स्थायी ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर विशेष पर चर्चा, हॉल D में समावेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विविधताओं को अपनाने पर चर्चा, हॉल E में भविष्य के लिए टिकाऊ खनन पर चर्चा, हॉल F में डेनमार्क के साथ कंट्री सेशन, हॉल G में ब्राजील के साथ कंट्री सेशन का आयोजन होगा.
कल्चरल इवेंट का होगा आयोजनः
समिट के पहले और दूसरे दिन कल्चरल इवेंट का भी आयोजन होगा. देश-दुनिया से आए निवेशकों और मेहमानों के लिए कल्चरल इवेंट होंगे. आज होटल रामबाग पैलेस में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की परफॉर्मेंस होगी. इस मौके पर हिस्टोरिकल राजस्थान कल्चरल पर प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्यक्रम होगा. कल जय महल पैलेस होटल में मेहमानों के लिए कल्चरल इवेंट आयोजित होंगे. कल्चरल इवेंट में बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय अपनी प्रस्तुति देंगे. कल्चरल इवेंट के मौके पर राजस्थानी लोक नृत्य की भी प्रस्तुति होगी. इसमें प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से आने वाले 100 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.