आयकर विभाग में जमा हुई रिकॉर्ड 7 करोड़ 30 लाख से अधिक ITR, विभाग की ओर से जारी हुई आधिकारिक सूचना

जयपुरः आयकर विभाग में रिकॉर्ड 7 करोड़ 30 लाख से अधिक ITR जमा हुई है. विभाग की ओर से अधिकारिक सूचना जारी हुई. ITR के ये आंकड़े 31 जुलाई के है. सामान्य करदाताओं के लिए ITR जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी. राजस्थान में 47 लाख 15 हजार 344 ITR जमा हुई. 

जून 24 में राज्य में 9 लाख 85 हजार 315 ITR जमा हुई थी. आंकड़ों के अनुसार अकेले जुलाई माह में राज्य में 37 लाख 30 हजार 029 ITR जमा हुई. देशभर में 7 करोड़ 30 लाख 56 हजार 696 ITR जमा हुई.  न्यू रेजिम में पांच करोड़ 27 लाख से अधिक ITR जमा हुई. अकेले 31 जुलाई को देशभर में 69.92 लाख ITR जमा हुई. 

 

पहली बार 31 जुलाई तक देश में 58.57 करदाताओं ने ITR जमा कराई. 6 करोड़ 38 लाख से अधिक ITR का सत्यापन किया जा चुका है. अब तक 2 करोड़ 96 लाख 11 हजार 27 ITR की प्रोसेसिंग शुरू हो चुकी है.