Rising Rajasthan Summit 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं, अगले 5 वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित

Rising Rajasthan Summit 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं, अगले 5 वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित

जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम 5 सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. ये समिट इस क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि ये समिट विकसित भारत और विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा. हमने राज्य बजट में पूंजीगत व्यय को पिछले बजट के मुकाबले 65% बढ़ाया है. 

9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है. PM मोदी के नेतृत्व में प्रयासरत है. 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेंगे. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को भी बताया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य में निवेश का अभूतपूर्व माहौल बना. 35 लाख करोड़ से ज्यादा के MoU किए जा चुके. राज्य की नई विकास यात्रा में सभी साथ दें. प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर समिट का शुभारंभ किया. 

राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं:
उद्घाटन सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता की ओर से पीएम का स्वागत-अभिनन्दन किया. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है. राजस्थान में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में विकास के नए आयामों की जानकारी देते हुए कहा कि अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित है. समिट में करीब 35 लाख करोड़ के MoU साइन किए जा चुके. समिट में MSME कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल किए गए हैं. उद्योगपतियों की सुविधा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है.

दुनिया के सभी देश हुए रिसोर्स की वजह से ही विकसित:
उद्योगपति अनिल अग्रवाल को मंच पर आमंत्रित किया. अनिल अग्रवाल ने 'राम राम सा खम्मा घणी' से शुरुआत की. उद्योगपति अनिल अग्रवाल कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लंदन गए थे. यहां के प्राकृतिक संसाधन के बारे में बताया. दुनिया के सभी देश रिसोर्स की वजह से ही विकसित हुए. गुजरात के पड़ोसी होने का हमे सर्वाधिक फायदा मिल सकता है. राजस्थान की खनिज संपदा के बारे में जानकारी दी. 1 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट हमने भी किया. 5 हजार कंपनी लाभान्वित हुई.

2 साल में 25 हजार नंदघर का वादा:
अनिल अग्रवाल ने कहा कि 10 हजार करोड़ हमारा हर साल राजस्थान सरकार को जाता है. 1 लाख 50 हजार करोड़ देश को जाता. जिसमें 40 हजार करोड़ राजस्थान को जाएगा. 3 हजार 400 नंदघर हमने राजस्थान में शुरू किए. 2 साल में 25 हजार नंदघर का वादा हमने किया है. भरतपुर राजस्थान में मैं पैदा हुआ. 85 साल पहले मेरी माताजी वनस्थली में पढ़ी. हम राजस्थानी हिम्मत रखते हैं. कभी हार नहीं मानते हैं. मैं अपने घर वापस आया हूं. इस बात की मुझे बहुत खुशी है. उद्योगपति अनिल अग्रवाल ने अधिकाधिक निवेश करने का आह्वान किया.