जयपुरः राजस्थान में तबादले की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी गई. इसके बाद जंगलात में आधी रात को तबादलों की दहाड़ सुनाई दी. एक झटके में RFS से वर्क चार्ज तक 921 तबादले/पदस्थापन हुए. जिसमें 61 RFS, 25 रेंजर ग्रेड प्रथम, 188 रेंजर ग्रेड द्वितीय 69 फॉरेस्टर, 82 असिस्टेंट फॉरेस्टर, 116 फॉरेस्ट गार्ड और 21 वर्क चार्ज कार्मिकों के भी तबादले किए गए.
वहीं 8 वाहन चालक, 11 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 17 मंत्रालयिक कर्मचारी और 120 पदोन्नति हुए वरिष्ठ सहायकों का भी पदस्थापन किया. 24 प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण/पदस्थापन हुए.
इसके अलावा 6 सर्वेयर, 99 सहायक प्रशासनिक अधिकारी, 20 कनिष्ठ सहायक, 49 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, 2 निजी सहायक ग्रेड प्रथम और 3 निजी सचिवों का पदस्थापन हुआ. इसके बाद से ही कार्मिकों में उहापोह है कि आखिर तबादले मंत्री की मर्जी से या फिर है ये हॉफ की सूची ?