नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में बड़ा हादसा हुआ है. सोने की खदान में फंसे 100 मजदूरों की मौत हो गई है. खदान में फंसे मजदूर कई महीनों से भूख और प्यास से जूझ रहे थे. जिसके बाद 100 मजदूरों की मौत हो गई है. स्टिलफोंटेन शहर के निकट बफेल्सफोंटेन में स्थित खदानों में मजदूर फंसे थे.
इस घटना से जुड़ी जानकारी मजदूरों की ओर से मोबाइल फोन के जरिए भेजे गए एक वीडियो से मिली है. जिसमें देखा जा सकता है कि शवों को प्लास्टिक में लिपटे कर रखा गया है.
26 मजदूरों को जीवित निकाला बाहरः
वहीं खदान में से अब तक 26 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है. खदान की गहराई 2.5 किमी बताई जा रही है. खदान इतनी गहरी है कि वहां अभी भी लगभग 500 मजदूर फंसे हो सकते है.
मजदूरों और पुलिस के बीच संघर्षः
बता दें कि खदान को सील करने के प्रयास के बाद मजदूरों और पुलिस के बीच संघर्ष शुरू हो गया. ऐसे में पुलिस का कहना है कि मजदूर गिरफ्तारी के डर से बाहर नहीं आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी रस्सियां हटा दीं है. यही कारण है कि वो बाहर नहीं निकल पा रहे.