VIDEO: प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने ली बैठक, उपचुनाव में सातों सीटों पर जीत का किया दावा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीजेपी प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने फिर दावा किया है कि हम रामगढ़ सलूंबर दौसा जीतेंगे यह सामान्य खबर है चौरासी सहित सभी सात सीटों पर जीतेगी बीजेपी,कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है. अग्रवाल ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन की बैठक लेते हुए चुनाव और सदस्यता अभियान की समीक्षा की बीजेपी राजस्थान के करीबन 80 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्य बनाए गए , इनमें करीबन 58 लाख ऑनलाइन और 22 लाख ऑफलाइन सदस्य शामिल है. आगामी 15 दिनों में भाजपा के बूथ और मंडल स्तरी कार्यकर्ताओं को और जिलाध्यक्षों को अपना लक्ष्य पूरा करना है.

बीजेपी ने अब संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान पर फोकस कर दिया है. देश में भाजपा ने महज 45 दिन में 11 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी बनने का खिताब हासिल कर लिया, यह हमारे लिए गौरव की बात है..वहीं प्रदेश में करीबन 80 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्य बनाए गए है. इनमें करीब 58 लाख ऑनलाइन और 22 लाख ऑफलाइन सदस्य शामिल है,ऑफलाइन सदस्यों का डाटा फीडिंग का कार्य किया जा रहा है, इसकी संख्या बढ़ सकती है, 

आगामी 15 दिनों में भाजपा के बूथ और मंडल स्तरी कार्यकर्ताओं को तथा जिलाध्यक्षों को अपना लक्ष्य पूरा करना होगा, सदस्यता अभियान के बाद मंडल और बूथ समिति के चुनाव पर भी हमें कार्य करना होगा. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सदस्यता अभियान और संगठन चुनावों को लेकर बैठक ली. उप चुनावों में सभी सात सीटों पर  जीत का फिर दावा किया. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता जिस तरीके से आपस में लड़ रहे हैं उस आधार पर उनकी खिजलाहट बताती है ,उपचुनाव में जनमानस बीजेपी के साथ,राजस्थान के लोग बहुत राष्ट्रवादी हैं,वो बीजेपी के अलावा किसी को देखना नहीं चाहते.

देवली उनियारा हिंसा पर भी बीजेपी प्रभारी अग्रवाल और मदन राठौड़ ने कहा कि हिंसा दुर्भाग्य पूर्ण है, प्रशासन आचार संहिता में चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहता हैं, जो कुछ हुआ है वो चुनाव के दौरान हुआ है,आचार संहिता के बाद हम इस घटना का मूल्यांकन करेंगे. हम अभी चुनाव आयोग की किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करते.

बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्षों से कहा कि ‘‘ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले. ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है. इन पंक्तियों को आप सदस्यता अभियान के माध्यम से साबित कर सकते हो आप संगठन के लिए कार्य करो, जनप्रतिनिधि आप के लिए कार्य करेंगे. सदस्यता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए हमें राजस्थान भाजपा ईकाई को देश में आदर्श ईकाई साबित करना होगा. राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता, कल कुछ भी संभव, सभी को संगठन के प्रति ईमानदारी से लक्ष्य निर्धारित कर करना चाहिए कार्यअग्रवाल ने कहा कि राजस्थान की सांगोद, सांगानेर, विद्याधर नगर, आदर्शनगर और अजमेर नार्थ विधानसभा सदस्यता अभियान में प्रथम पांच स्थानों पर रही. 

इनके अलावा कम संख्या वाली विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को अभियान में गति लाने की आवश्यकता है. अग्रवाल ने संगठन पर्व के लिए प्रत्येक जिले की कार्यशाला और मंडल कार्यशाला को लेकर विस्तृत चर्चा की. समीक्षा बैठक में मंच पर संगठन पर्व अभियान की सह संयोजक एवं विधायक अनिता भदेल, सदस्यता अभियान प्रदेश सह संयोजक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया उपस्थित रहे. 

Advertisement