नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब बारी नई सरकार के शपथ ग्रहण की है. कल यानि रविवार को एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. जहां नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी सरकार का कल शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मोदी के साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते है.
सूत्रों के मुताबिक PM के साथ 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते है. 19 से 22 कैबिनेट, 33 से 35 राज्य मंत्री शपथ ले सकते है. जिसमें TDP को 1 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री मिल सकते है. JDU को 1 कैबिनेट, 1 राज्य मंत्री मिल सकता है. इसके अलावा शिंदे शिवसेना, अजित NCP गुट से एक मंत्री संभव माना जा रहा है. LJP-RLD से एक-एक मंत्री संभव है.
राजनाथ सिंह और जितिन प्रसाद मंत्री बन सकते है. एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी मंत्री बन सकते है. इसके अलावा अमित शाह और मनसुख मंडाविया, शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नारायण राणे, बैजयंत पांडा और अपराजिता सारंगी भी मंत्री बन सकते है.