जयपुरः जयपुर में गौ माता की मौत पर बवाल हो गया है. सोडाला के जनता नगर राकड़ी का ये मामला सामने आया है. जहां टैंक में मृत गौवंश मिली है. जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए टैंक को तोड़कर मृत गौवंश को बाहर निकाला गया. गौवंश के शव को हिंगोनिया गौशाला भेजा गया है.
जबकि मौके पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नगर निगम ने मौके पर जेसीबी मंगवाई है. और अवैध निर्माण को तोडा जा रहा है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. ऐसे में पुलिस और RAC की बटालियन मौके पर तैनात है.
वहीं विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि 7 दिन में बिल्डिंग तुड़वा देंगे. बिल्डिंग तोड़ने के बाद गौमाता का चबूतरा बनाया जाएगा. गौ संरक्षण समितियां को विधायक कोष से 25 लाख की सहायता दी जाएगी. विधायक ने दावा किया है कि बिल्डिंग नहीं टूटी तो धरने पर बैठेंगे. नगर निगम ने मौके पर बिल्डिंग को सीज किया.
#Jaipur: गौ माता की मौत पर हुआ बवाल
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
जनता नगर राकड़ी का मामला, टैंक में मृत गौवंश मिलने का मामला, नगर निगम में मौके पर मंगवाई जेसीबी, अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई हुई शुरू #RajasthanWithFirstIndia @DcDmJaipur @Journovinod_