ई-रिक्शों के जाम से मिलेगी निजात, 2 महीने में QR कोड जारी करने की प्रक्रिया होगी पूरी

जयपुरः राजधानी में ​सार्वजनिक परिवहन सेवा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा संचालन की योजना में कुछ बदलाव किया है. अब ई-रिक्शा के लिए लाइसेंस और परमिट जरूरी नहीं होगा. इनकी पहचान जोन के हिसाब से ही​ की जाएगी. 

अब शहर के अलग-अलग जोन में अलग-अलग ई-रिक्शा का संचालन होगा. पहचान के लिए ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे. इस क्यूआर कोड में ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक और जोन की जानकारी दी जाएगी. इन पर जोरवार कलर कोडिंग भी की जाएगी. जिस जोन में जिस ई-रिक्शा को रखा जाएगा,वह उसी जोन में संचालित होगा. आरटीओ प्रथम की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि बीते पांच सालों में ई-रिक्शा की संख्या बढ़कर करीब 40 हजार हो गई है. लेकिन इनके सुनियोजित संचालन की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे शहर में खासतौर से परकोटा में जाम के हालात हो रहे हैं, अब इसे व्यवस्थित करने के लिए जयपुर RTO की ओर से तैयारी की जा रही है 

आरटीओ की ओर से दिसंबर तक दो म​हीने में क्यूकार कोड जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने वाले चालकों को क्यूआर कोड दिए जाएंगे. इसके लिए डीओआईटी की ओर से एक साफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है. सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद ई-रिक्शा चालकों से आवेदन करवाएंगे. आवेदन करने वाले चालकों को ही क्यूआर कोड जारी होंगे. -आरटीओ अधिकारियों की मानें तो जयपुर शहर में करीब 15 हजार से अ​धिक ई-रिक्शा अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. यानी एक व्य​क्ति के नाम 10 से15 ई-रिक्शा चल रहे हैं. इसके अलावा एक ही नंबर के 10-10 ई-रिक्शा चल रहे हैं. ऐसे में आरटीओ की ओर से एक व्य​क्ति एक ही ई-रिक्शा के आधार पर ही क्यूार कोड जारी किए जाएंगे. इस हिसाब से शहर से करीब 15 से 20 हजार ई-रिक्शा बाहर हो जाएंगे. 

ई रिक्शों के सुगम संचालन के लिए जोन पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं. अब QR कोडिंग से इनके संचालन को सीमित करने की तैयारी है. फिलहाल बेतरतीब बढ़ती संख्या से शहर का यातायात बिगड़ा हुआ है सबसे अधिक परेशानी चारदीवारी में है 

जोन एक : जयपुर उत्तर डीसीपी कार्यालय के 9 थाना क्षेत्र शामिल. इनका गुलाबी कलर कोड होगा, 8500 ई रिक्शा चलेंगे

जोन 2 जयपुर पूर्व डीसीपी कार्यालय क्षेत्र में 13 पुलिस थाने शामिल. हल्का हरा कोड, 7500 ई रिक्शा चलेंगे 

जयपुर सेंट्रल के जोन 3 में 12 थाना क्षेत्र शामिल. 7500 ई रिक्शा चलेंगे, आसमानी रंग होगा इनका कलर कोड. जयपुर 

दक्षिण डीसीपी के जोन 4 में 7 थाना क्षेत्र शामिल. 8500 ई रिक्शा चलेंगे, केसरिया रंग होगा इनका कलर कोड. 

जयपुर पश्चिम डीसीपी के जोन 5 में 11 पुलिस थाने शामिल. 7500 ई-रिक्शा चलेंगे, हल्का पीला होगा कलर कोड

जयपुर मेट्रो के स्टेशनों के क्षेत्र में सफेद कलर कोड, 500 ई-रिक्शा चलेंगे