ई रिक्शाओं के प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन पर होगी सख्ती, अवहेलना पर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग करेंगे कार्रवाई

जयपुरः जयपुर विकास प्राधिकरण के ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई बैठक में शहर के यातायात सुधार, सड़क पर वाहनों का दबाव कम करने और सड़क सुरक्षा को लेकर अहम फैसले किए गए. क्या है पूरा मामला.

मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश के बाद जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हर महीने आयोजित की जा रही है. इसी के तहत जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में जयपुर कलक्टर, डीसीपी ट्रेफिक, एमडी जेसीटीएसएल, नगर निगम हैरिटेज जयपुर, परिवहन विभाग, जेडीए सचिव, अति. आयुक्त नगर निगम ग्रेटर, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय और मुस्कान संस्था के प्रतिनिधि शामिल हुए. आपको बताते हैं कि बैठक में क्या बड़े फैसले किए गए

परकोटे के बाजारों में आने वाले लोगों को मिलेगी निशुल्क सुविधा
रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से 1 अगस्त फिर शुरू होगी निशुल्क मिडी बस
परकोटे के बाजारों में आने वाले लोग जा सकेंगे 
पार्किंग स्थल पर अपना वाहन खड़ा कर मिडी बस से जा सकेंगे
बसों के परिवहन पर खर्च राशि जेडीए की ओर से जेसीटीएसएल को दी जाएगी 
कुल 6 मिडी बसें दो रूटों पर चलाई जाएंगी
रूट 1-- रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से न्यू गेट, अजमेरी गेट,छोटी चौपड़ से चांदपोल, बाजार, 
चांदपोल बाजार से वापिस छोटी चौपड से त्रिपोलिया गेट तकयहां से चौडा रास्ता,न्यू गेट,सांगानेरी गेट
होते हुए रामनिवास बाग तक मिडी बसें चलेंगी
रूट 2- रामनिवास बाग पार्किंग स्थल से सांगानेरी गेट होते हुए बडी चौपड़, 
बडी चौपड से त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, 
सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग पार्किंग स्थल तक मिडी बसें चलेंगी
मिडी बस में घूमने के लिए लोगों को नहीं देनी होगी कोई राशि
कोरोना महामारी के चलते यह सुविध बंद की गई थी यह सुविधा
विवाह स्थल उप विधियों के उल्लंघन के मामले में विवाह स्थल संचालकों के खिलाफ र्कारवाई की जाएगी
बैठक में निगम अधिकारियों ने बताया उप विधियों में पट्टे या व्यावसायिक भू रूपांतरण की अनिवार्यता लागू नहीं हैं
हीरापुरा बस टर्मिनल की तर्ज पर अन्य राजमार्गों पर बस टर्मिनल विकसित करने के बैठक में निर्देश दिए गए
इसके लिए सभी स्टैक होल्डर्स से किए जाएंगे सुझाव प्राप्त
परकोटे में पार्किंग की उपलब्धता को लेकर पार्किंग स्थ्ल के बाहर डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए
जयगढ़ से नाहरगढ़ तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग की एनओसी ली जाएगी
सीएनजी/एलपीजी ऑटो रिक्शों की संख्या में छह हजार की बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई

जेडीए ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में यातायात पुलिस की ओर से विभिन्न तिराहों व चौराहों पर 222 सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा की गई. परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राजस्थान ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 90 करोड रुपए की राशि यातायात पुलिस को जल्द उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा बैठक में ई रिक्शा के लिए जोन निर्धारण, स्मूथ लेफ्ट टर्न और अतिक्रमण हटाने को लेकर भी फैसले किए गए.

शहर के 10 जंक्शन पर मिलेगी स्मूथ  लेफ्ट टर्न की सुविधा
वाहन चालक बिना किसी असुविधा के बाई तरफ मुड़ सकेंगे 
जेडीए ने इसके लिए 10 जंक्शन का किया है चयन
प्रथम चरण में 10 जंक्शन का किया है चयन
जेडीए जल्द इन जंक्शन पर करेगा आवश्यक सुधार कार्य
सांगानेरी गेट,त्रिमूर्ति सर्किल, गांधीनगर मोड,अजमेरी गेट,  
गणेश मन्दिर,आरबीआई तिराहा, 
चौरडिया पेट्रोल पम्प तिराहा,पीएचक्यू मोड सहकार मार्ग, जनपथ पर विधानसभा के सामने 
एवं पोलो सर्किल और
रामनिवास बाग चौराहे पर कराया जायेगा सुधार कार्य
रेलवे स्टेशन की बाहर की सड़क से हटाए जाएंगे अतिक्रमण
सड़क व फुटपाथ पर किए अतिक्रमणों को हटाया जाएगा
अतिक्रमण हटाकर सड़क का निर्माण किया जाएगा
आवासन मंडल अपने क्षेत्राधिकार के इलाकों पार्किंग स्थल के लिए स्थान चिन्हित करेगा
ई रिक्शाओं के प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन पर होगी सख्ती
ई रिक्शा आवंटित जोन से दूसरे जोन में नहीं जा सकेंगे
अवहेलना पर यातायात पुलिस व परिवहन विभाग करेंगे कार्रवाई
विभिन्न सड़कों के ये हिस्से घोषित हैं प्रतिबंधित क्षेत्र
जेएलएन मार्ग पर रामनिवास मार्ग से जवाहर सर्किल तक,
टोंक रोड पर रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक,
गांधी नगर मोड से जेएलएन मार्ग पर गांधी सर्किल तक,
जनपथ रोड,भवानी सिंह रोड,पृथ्वीराज रोड,
सीकर रोड पर खासाकोठी से रोड नंबर 14 तक,
कालवाड़ रोड चौमूं सर्किल से 200 फीट बाइपास तक,
सिरसी रोड से 200 फीट बाईपास सिरसी पुलिया तक,
मुरलीरपुरा जोन में सीकर रोड से 14 नबंर वीकेआई तक,
 किशनपोल परिवहन जोन के क्षेत्र के सीमावर्ती जोन हवामहल, 
सिविल लाईन्स,आदर्श नगर एवं 
मालवीय नगर में 500 मीटर तक परिवहन की अनुमति होगी
ई रिक्शा परिवहन के लिए पूरे शहर को छह जोन में बांटा
हर जोन में घूमने वाले ई रिक्शाओं की होगी कलर कोडिंग
किस जोन में कितने ई रिक्शा होंगे अनुज्ञेय,क्या होगी कलर कोडिंग
जयपुर उत्तर जोन-8500 ई रिक्शा,कलर कोड-गुलाबी
जयपुर पूर्व जोन-ई रिक्शा 7500,कलर कोड -हल्का हरा
जयपुर सेंट्रल जोन-ई रिक्शा 7500,कलर कोड -आसमानी
जयपुर दक्षिण जोन-ई रिक्शा 8500,कलर कोड-केसरिया
जयपुर पश्चिम जोन-ई रिक्शा 7500,कलर कोड-हल्का पीला
मेट्रो जोन-ई रिक्शा 500,कलर कोड-केसरिया