माउंट आबू: सिरोही जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर के कल 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. इसको लेकर के सिरोही जिला मुख्यालय स्थित नवीन भवन स्कूल में अंतिम प्रशिक्षण देकर गुरुवार को मतदान दलों को रवाना किया गया है.
जिले में कुल 764 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, तो वहीं 76 सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम भी गठित की गई है और सबसे पहले रेवदर विधानसभा का प्रशिक्षण समाप्त हुआ. जिसमें कुल 266 मतदान दल और 25 सेक्टर में स्थित नियुक्त किया गया है.
वहीं विधानसभा क्षेत्र पिंडवाड़ा आबू की सबसे उंचे मतदान केंद्र शेरगांव और उतरज के मतदान दलों को रेवदर विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रशिक्षण दिया गया और सबसे पहले मतदान दल को रवाना किया गया.आपको बता दें कि प्रदेश की सबसे उंचे शहर माउंट आबू के शेरगांव और उतरज प्रदेश का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है, जिसकी ऊंचाई 4961 फीट पर है जहां गुरु शिखर से पैदल यात्रा कर करीब 18 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ियों से चलकर मतदान दल शेरगांव व उतरज के मतदान केंद्र पर पहुंचेगी.