पिंकसिटी में इस बार दिवाली से पहले ही बिगड़ने लगी 'आबोहवा', पिछले 2 दिन से लगातार बढ़ रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

पिंकसिटी में इस बार दिवाली से पहले ही बिगड़ने लगी 'आबोहवा', पिछले 2 दिन से लगातार बढ़ रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

जयपुरः पिंकसिटी में इस बार दिवाली से पहले ही 'आबोहवा' बिगड़ने लगी है. शहर में पिछले 2 दिन से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, धूल और फैक्ट्रियों का धुआं प्रदूषण लेवल बढ़ा रहा है. यही कारण है कि कल जयपुर के अलग-अलग क्षेत्र में AQI सीवियर कैटेगरी में पहुंच गया. 

CPCB के मुताबिक सीतापुरा रीको एरिया में पीएम-10 का अधिकतम स्तर 423,मुरलीपुरा में पीएम-2.5 का लेवल 384 और मानसरोवर में 319 तक पीएम-10 पहुंचा. 

वहीं राजधानी के विभिन्न इलाकों में 150 से 252 के बीच AQI का औसत स्तर रहा. पॉल्यूशन का ऐसा खतरनाक स्तर मरीजों के साथ ही स्वस्थ लोगों के लिए भी घातक है. बढ़ता प्रदूषण हृदय रोग, अस्थमा और कम वजन वाले बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है.