VKI में भी बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत, त्रिवेणी नगर में नाले के किनारे ढहा मकान

VKI में भी बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत, त्रिवेणी नगर में नाले के किनारे ढहा मकान

जयपुर: विश्वकर्मा के सड़क किनारे बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत की हो गई है. एक व्यक्ति को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है. अंदर सो रहे लोगों की बॉडी रिकवर नहीं हुई है. 

सिविल डिफेंस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. मड पंप से पानी निकाला जा रहा है.वहीं, त्रिवेणी नगर में नाले के किनारे मकान ढह गया है जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है.

वहीं, जयसिंहपुरा खोर में भी बारिश से मकान ढहा है. हालांकि किसी को नहीं चोट आई है. फिलहाल सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें नजर रख रही हैं.

बता दें कि जयपुर में भारी बारिश के चलते आपदा प्रबंधन की सूचना के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम संचालित किया गया है. जिसमें आप भी अपने क्षेत्र के किसी भी तरह की समस्या के संबंध में सूचना दे सकते है.

जल भराव या किसी भी तरह की आपदा के संबंध में सूचना दी जा सकती है. 1077 टोल फ्री नंबर के साथ 0141-204475, 204476 पर सूचना दे सकते हैं. जिला कलेक्ट्रेट में संचालित कंट्रोल रूम के नंबर पर 9413504723 सूचना दे सकते हैं.