नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कुछ देर में मतगणना शुरू होने वाली है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. इसके साथ ही राजस्थान की 25 सीटों पर भी आज ही फैसला होगी. चुनावी मैदान में उतरे 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का भाग्य ईवीएम में कैद है. ऐसे में आज देश को अगले 5 साल के लिए जनादेश मिल जाएगा. कि कौन सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा.
इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है जिसमें 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.
ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी.
सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्ट्रांग रूप से मतगणना रूम तक ईवीएम ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
लोकसभा चुनाव के सभी 7 फेज में कुल 46 दिन मतदान प्रक्रिया चली. 46 दिन की प्रोसेस में 65.14% वोटिंग हुई. जो कि 1952 के बाद सबसे लंबा चुनाव है. 1952 में 4 महीने और 1980 में सिर्फ 4 दिन में चुनाव सम्पन्न हो गए थे. वहीं पिछली बार 2019 का लोकसभा चुनाव 39 दिन में पूरा हो गया था. इस बार प्रधानमंत्री मोदी, 43 केंद्रीय मंत्री, 12 पूर्व मुख्यमंत्री, 8 फिल्मी सितारे और 2 पूर्व क्रिकेटर जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में है.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. और 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही सात चरण के आम चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों में 94 सीटों पर मतदान हुआ. 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर 10 राज्यों में वोटिंग हुई. 5वें चरण में 8 राज्यों में 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए. छठे चरण में 8 राज्यों में 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग हुई. 7वें चरण में 8 राज्यों में 57 सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ था. इसके बाद आज इन संसदीय सीटों पर खड़े प्रत्यशियों को लेकर जनता ने क्या फैसला लिया है. किसकी सरकार बनेगी ये साफ होगा.